670 लीटर डीजल व 35 लीटर पेट्रोल बरामद
बाराबंकी: थाना लोनीकटरा पुलिस टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर चार अभियुक्तों मोहित सिंह पुत्र सूर्यपाल सिंह निवासी ग्राम दान्दूपुर थाना हैदरगढ़, धर्मेन्द्र गोस्वामी पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम जगतखेड़ा थाना लोनीकटरा, तरानी सेन पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम मुबारकपुर थाना लोनीकटरा और राजेश कुमार पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम दान्दूपुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को एनएच-56 ग्राम जगतखेड़ा के पास से गिरफ्तार (arrested) किया।
अभियुक्तों के कब्जे, निशानदेही से चार ड्रम में लगभग 670 लीटर डीजल व 35 लीटर पेट्रोल, एक जनरेटर, एक प्लास्टिक का पाइप और एक पिकअप वाहन बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ व जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तों का एक गिरोह है जो डीजल, पेट्रोल चोरी करने जैसी घटना को अंजाम देते है। अभियुक्तों द्वारा हाइवे किनारे खड़े टैंकरो से जनरेटर व पाइप के माध्यम से डीजल/पेट्रोल चोरी किया जाता है और उसे अच्छे दामों में बेच दिया जाता है।


