32.6 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

पुलिस लाइन में बड़ी सेंधमारी का खुलासा : पूर्व रसोइया निकला मास्टरमाइंड, 67,934 रूपये नकद और असलहा बरामद

Must read

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन परिसर (Police Line Complex) में हुई एक सनसनीखेज चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा (exposed) कर दिया है। 43वीं वाहिनी पीएसी कैंप के कैश बॉक्स से 67,934 रूपये की चोरी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि कैंप में पूर्व में संविदा पर कार्यरत एक रसोइया ही निकला। कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से नकदी, एक सरकारी इंसास राइफल, बैंक पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

24 जुलाई को पीएसी कैंप के दलनायक सुबोध कुमार द्वारा थाना कोतवाली फतेहगढ़ में सूचना दी गई थी कि 23 जुलाई को कैश बॉक्स से 67,934 रूपये की चोरी हुई है। इस पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस की संयुक्त छानबीन के दौरान सामने आया कि पीएसी कैंप की भोजन व्यवस्था संभालने वाली एक निजी कंपनी में पूर्व में संविदा पर तैनात सतेंद्र कुमार नामक युवक घटना के दिन परिसर में मौजूद था। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने चोरी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसे नई कंपनी द्वारा काम से हटा दिया गया था, जिससे आहत होकर उसने बदले की भावना से यह वारदात की।

आरोपी सतेंद्र कुमार निवासी दरियावगंज थाना पटियाली जिला काशगंज ने बताया कि वह बीते छह महीने से कैंप में भोजन बनाता था और उसे राशन व नकदी रखने की जगह की जानकारी थी, इसी का लाभ उठाते हुए उसने चोरी की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी से 67,934 रूपये नकद, एक सरकारी इंसास राइफल (5.56 mm, असलहा संख्या 18120167), बैंक दस्तावेज, एटीएम कार्ड और सफेद रंग की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है।

इस पूरे मामले का खुलासा कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस टीम और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई से हुआ, जिसमें प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह की टीम और एसओजी टीम प्रभारी सचिन सिंह चौधरी, उ0नि0 राजेश राय, हे0का0 चंद्रशेखर, का0 धर्मेंद्र कुमार, का0 दिव्यांशु, का0 विकासचंद्र, का0 विनोद कुमार और का0 सौरभ शामिल रहे। पुलिस लाइन जैसे उच्च सुरक्षा क्षेत्र में हुई चोरी की इस घटना से विभाग में हड़कंप मच गया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्यवाही और सतर्कता से आरोपी को न केवल गिरफ्तार कर लिया गया, बल्कि चोरी की रकम और असलहा भी बरामद कर लिया गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article