21 C
Lucknow
Tuesday, October 28, 2025

धनखड़ हमेशा सरकार के पक्ष में रहे, इस्तीफे की वजह बताएं क्या हुआ ?

Must read

– कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाए सवाल, बोले- विपक्ष को कभी नहीं दिया बोलने का मौका

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Dhankhar) के अचानक resignation पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। रविवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि धनखड़ ने राज्यसभा में हमेशा सरकार का पक्ष लिया और विपक्ष को कभी खुलकर बोलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें इस्तीफे के पीछे की असली वजह की जानकारी नहीं है और यह मामला धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच का है।

खरगे ने कहा, “धनखड़ हमेशा सरकार के साथ खड़े रहे। जब भी विपक्ष ने किसानों, गरीबों, महिलाओं, दलितों या विदेश नीति जैसे मुद्दों को उठाने की कोशिश की, उन्होंने हमें बोलने का अवसर नहीं दिया। हमें बार-बार नोटिस देने के बावजूद चर्चा की अनुमति नहीं मिली। अब जब उन्होंने इस्तीफा दिया है, तो इसकी असली वजह वही बता सकते हैं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या धनखड़ ने किसानों के पक्ष में बोलने के कारण इस्तीफा दिया, खरगे ने कहा, “मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है। वह हमेशा सरकार के पक्ष में रहे हैं। अगर कुछ हुआ है, तो उन्हें खुद सामने आकर बताना चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ।” राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अपने त्यागपत्र में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया, लेकिन उनके इस अप्रत्याशित फैसले ने राजनीतिक हलकों में कई तरह की अटकलें तेज कर दी हैं।

इस बीच खरगे से जब कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदले जाने की अटकलों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती। समय आने पर इस विषय पर निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ही केपीसीसी अध्यक्ष पद पर भी कार्यरत हैं और पार्टी के भीतर उन्हें एक पद सौंपे जाने की मांग उठ रही है।

धनखड़ का इस्तीफा और इस पर विपक्ष की प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई है जब संसद का मानसून सत्र निकट है और राजनीतिक वातावरण पहले से ही गरमाया हुआ है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गहराने की संभावना है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article