गोंडा: यूपीएससी की आरओ एआरओ परीक्षा (RO ARO exam) रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गयी।वहीं 285 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। कस्बे के कन्या इंटर कॉलेज में रविवार को आयोजित आरओ एआरओ की परीक्षा देने के लिए सुबह 08 बजे ही अभ्यर्थी (candidates) कतार में लग गये। त्रिस्तरीय जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए अंदर जाने दिया गया। वहीं नकल रोकने के लिए एआई से फेस प्रमाणीकरण भी कराया गया।
इस दौरान एआई पहली बार परीक्षा केंद्र की निगरानी एआई से कराई गयी। इस परीक्षा केंद्र पर 600 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन 315 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी है।285 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पंहुचे। गोंडा से दिव्यांग आशुतोष आनंद व्हीलचेयर से परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पंहुचे। तरबगंज के दिव्यांग राजमणी सिंह और लखनऊ के दिव्यांग महेंद्र पांडे ने भी परीक्षा में भाग लिया।परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा केंद्र के बाहर ही लाक रूम की व्यवस्था की गई थी जहां परीक्षार्थी अपने बैग, मोबाइल, डिजिटल वाच आदि रखे। परीक्षा सुबह 9:30 से शुरू हुई और 12:30 पर समाप्त हुई।
परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के आस पास के साइबर कैफे, फोटो कापी और किताब की दुकाने बंद रहीं। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर अच्छा हुआ है और सफलता की आशा हैं। बहराइच से परीक्षा देने आई सरिता शुक्ला ने बताया की पिछली बार की अपेक्षा इस बार काफी आसान पेपर आया है। बस्ती के पवन कुमार ने बताया कि उन्हें इस बार सेलेक्शन की पूरी आशा है। बहराइच की शाल्वी ने कहा कि वह कई बार परीक्षा दे चुकी हैं इस बार काफी आसान पेपर आया है सफलता की पूरी उम्मीद है।
परीक्षा के दौरान एसडीएम तरबगंज विश्वामित्र सिंह लगातार केंद्र पर बने रहे। वहीं थाना अध्यक्ष अभय सिंह, एसएसआई विश्वास चतुर्वेदी, कस्बा चौकी प्रभारी पंकज यादव, उपनिरीक्षक रियाज खां, मुख्य आरक्षी सौरभ सिंह, रोशन सिंह, सूर्यभान सहित महिला आरक्षी भी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद दिखे।


