‘गाय के नाम पर हो रही हिंसा चिंता का विषय’, सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेस प्रवक्ता
लखनऊ। कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के शासनकाल में दलितों, महिलाओं और गरीबों पर अत्याचार चरम पर पहुंच गया है। अंशू अवस्थी ने कहा कि मौजूदा सरकार समाज के कमजोर वर्गों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम रही है।
मीडिया से बातचीत करते हुए अवस्थी ने कहा, “भाजपा सरकार में दलितों को न्याय की जगह उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिनमें दलितों को निशाना बनाया जा रहा है, और प्रशासन मूक दर्शक बना बैठा है।”
अंशू अवस्थी ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों का हवाला देते हुए कहा कि “महिलाओं की सुरक्षा के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। रोज़ नए मामले सामने आ रहे हैं, और गरीबों को न तो स्वास्थ्य मिल रहा है, न शिक्षा और न ही न्याय।”
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि गाय को बहाना बनाकर निर्दोष लोगों की पीट-पीटकर हत्या की जा रही है। “गाय लेकर जा रहे लोगों को मारा जा रहा है, ये कैसी संस्कृति है? क्या ये ही है रामराज्य?” – ऐसा सवाल उन्होंने बीजेपी और RSS से किया।
अंत में अंशू अवस्थी ने कहा कि देश को संविधान और भाईचारे की राह पर चलने की जरूरत है, न कि धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने की राजनीति। उन्होंने विपक्षी दलों से भी अपील की कि इस अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं।