हरिद्वार । उत्तराखंड के हरिद्वार में बड़ा हादसा। फिर भगदड़ बनी लोगों की मौत की वजह। बताते चले कि मनसा देवी मंदिर में आज रविवार को हुई भगदड़ में छह लोगों की मौत की ख़बर सामने आ रही है। जिसको लेकर यहां के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शोक जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके इस घटना पर भारी शोक जताया है। है। मुख्यमंत्री लिखा है कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
“उत्तराखंड एसडीआरएफ़, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौक़े पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।”
समाचार एजेंसी एएनआई ने गढ़वाल डिवीज़न कमिश्नर विनय शंकर पांडे से बात किया उन्होंने बताया है कि वह घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।


