24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

कारगिल विजय दिवस पर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से निकली ‘फिट इंडिया साइकिल रैली’

Must read

-CISF और SAI के संयुक्त प्रयास से फिटनेस व जनजागरूकता का संदेश

लखनऊ। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) द्वारा एक विशेष ‘फिट इंडिया साइकिल रैली’ का आयोजन किया गया। यह रैली भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) लखनऊ के सहयोग से आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य फिटनेस को बढ़ावा देना और मोटापे के प्रति जन-जागरूकता फैलाना था।

इस साइकिल रैली का आयोजन ‘SundaysOnCycle’ अभियान के तहत किया गया, जो हर रविवार स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर जनभागीदारी बढ़ाने का प्रयास करता है। रैली सुबह 7:00 बजे एयरपोर्ट चौराहे से प्रारंभ हुई और इसमें CISF के जवानों के साथ-साथ SAI के सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कारगिल विजय दिवस की स्मृति में आयोजित इस रैली का उद्देश्य देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और साथ ही सामाजिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना रहा। इस अवसर पर फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया गया।

रैली को पूरी तरह अनुशासित, ऊर्जावान और सकारात्मक माहौल में संपन्न कराया गया। प्रतिभागियों ने एक स्वर में फिट रहने और नियमित व्यायाम को जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article