– शिकायतकर्ता को धमकाने और नेताओं की सिफारिश का हवाला देने पर गिरी गाज, वायरल ऑडियो बना कारण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने रविवार को बिजली विभाग के एक एसई (सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर) पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह निर्णय एक वायरल ऑडियो के सामने आने के बाद लिया गया, जिसमें अभियंता शिकायतकर्ता से अभद्र भाषा में बात करते हुए खुद को कई दिग्गज नेताओं का रिश्तेदार बता रहा था।
बताया जा रहा है कि एक पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ने जब बिजली से संबंधित समस्या को लेकर एसई से संपर्क किया, तो उन्होंने न केवल उन्हें टालने की कोशिश की, बल्कि कहा कि “1912 डायल करो”, साथ ही यह भी जोड़ दिया कि “मैं रामजी लाल सुमन, राज बब्बर, बेबी रानी मौर्य और एसपी सिंह बघेल का रिश्तेदार हूं, ज्यादा बात मत करो!”
कई बार सांसद रह चुके एक वरिष्ठ राजनेता ने अभी-अभी अपने क्षेत्र से एक पढ़े-लिखे नागरिक की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियों निम्नांकित लिखकर मुझे कार्यवाही करने के लिए भेजा है।
यही बात मैंने तीन दिन पहले UPPCL के चेयरमैन, MD और अन्य अधिकारियों को कहा… pic.twitter.com/xQ5I0XaPQB
— A K Sharma (@aksharmaBharat) July 26, 2025
इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद ऊर्जा मंत्री ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।
“काम की जगह धमकी नहीं चलेगी” – मंत्री अरविंद शर्मा
ऊर्जा मंत्री ने कहा, “विभाग में किसी भी अधिकारी को जनता से अभद्र व्यवहार या नेताओं की सिफारिशों की आड़ लेकर मनमानी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। काम कीजिए, बकवास और धमकी बर्दाश्त नहीं होगी।”
मंत्री के निर्देश पर संबंधित अभियंता को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की सूक्ष्म जांच कर 7 दिन में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है।
जहां एक ओर विपक्षी दलों ने इस घटनाक्रम को ऊर्जा विभाग में व्याप्त अराजकता का उदाहरण बताया है, वहीं आम जनता और उपभोक्ताओं ने मंत्री की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा कि अब जनता की आवाज को महत्व मिल रहा है।


