27.4 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत को भेजा नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब

Must read

रायपुर: बीजेपी नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (BJP state president) किरण सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के अध्यक्ष (BJYM president) रवि भगत को अनुशासनहीनता के आरोप में शनिवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने 7 दिन के अंदर जवाब मांगा है, जवाब नहीं देने पर पार्टी से निष्कासन की कार्यवाही हो सकती है।

नोटिस में रवि भगत से पूछा गया है कि सोशल मीडिया में आपके द्वारा लगातार भाजपा के नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है आपका यह कृत्य पार्टी अनुशासनहीनता के श्रेणी में आता है। इसी कारण भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने भाजयुमो के अध्यक्ष रवि भगत को अनुशासनहीनता के आरोप में शनिवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों रवि भगत ने DMF पैसा जारी नहीं करने को लेकर सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट करके अपील की थी कि डीएमएफ की राशि गांव में ही खर्च करने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए, चूंकि सड़क, जल सहित अन्य कई विकास कार्य है, जो इस राशि से काफी हद तक पूरे हो सकते हैं।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी इस पोस्ट को लेकर मीडिया के सवाल पर कहा था कि नियमानुसार जिस जगह डीएमएफ की राशि खर्च करने की आवश्यकता होती है वहां बकायदा काम हो रहे हैं और उन्होंने इसे एक सामान्य मांग बताया था। रवि भगत ने दो दिन पहले फिर से एक ऐसा मार्मिक गाना बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था, जिसमें उन्होंने गाया था कि डीएमएफ के पैसा ला दे दो सरकार, एकर बदला में उजड़ गे हे हमर गांव गली खेत खार। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए साय सरकार को घेरा था। शेयर करते हुए साय सरकार की खिल्ली उड़ाते हुए यह कहते नजर आए थे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article