किसके संरक्षण में फल फूल रहा है अवैध कारोबार 15 के बजाय 20 में बेची जा रही है स्टेशन पर पानी जिम्मेदार बने अनजान
गोंडा: रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ ठगी और दुर्व्यवहार का एक गंभीर मामला सामने आया है। एक ओर जहाँ रेलनीर ब्रांड का पानी 15 रुपये के बजाय 20 रुपये में जबरन बेचा जा रहा था। यही नहींबाहर बने कैंटीन (canteen) पर रात में एक यात्री ने खाना खा लिया घर पहुंचते ही उल्टी और दस्त होना शुरू किया डॉक्टर से इलाज करने के बाद उसके स्वास्थ्य में सुधार हुआ।
एक यात्री बाहर बने कैंटीन पर मनमानी कीमत का विरोध किया और पानी की बोतल निर्धारित दर पर मांगी, तो कैंटीन संचालक ने पहले झगड़ालू लहजे में जवाब दिया और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उस यात्री के साथ मारपीट करने पर उतारु हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अन्य यात्रियों के हस्तक्षेप से मामला किसी तरह शांत हुआ।
यात्री, जोखू यादव कौड़िया बाजार, राजू शुक्ला मल्लापुर, राहुल तिवारी खरगूपुर, अमन पांडे वजीरगंज ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। स्टेशन के बाहर बने कैंटीन पर रोजाना रेलनीर व अन्य सामानों को खुले वा अधिक दामों अधिक दामों पर बेचा जा रहा है। विरोध करने पर कैंटीन संचालक अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
घटना को लेकर यात्री वर्ग में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि स्टेशन पर अफसर तो आते हैं, निरीक्षण भी होता है, लेकिन इन गड़बड़ियों पर कोई ध्यान नहीं देता। यह न केवल रेलवे के नियमों की अवहेलना है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सम्मान पर भी सीधा प्रहार है।