मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): इटावा-बरेली हाईवे (Etawah-Bareilly Highway) पर शनिवार को तकीपुर मोड़ के पास मैनपुरी डिपो की रोडवेज बस ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों (villagers) ने बस चालक की जमकर पिटाई कर दी, जिससे बस में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, तकीपुर निवासी जय (22), पुत्र जयवीर, बाइक से कहीं जा रहा था तभी बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस चालक सुरेंद्र (निवासी सिंगारपुर, मैनपुरी) के साथ मारपीट शुरू कर दी।
हंगामे की सूचना पर मौके पर मोहम्मदाबाद पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। घायल युवक व बस चालक को 108 एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।