फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ (Fatehgarh) जे एन वर्मा मार्ग पर स्थित मंदिर प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच के तत्वाधान में आयोजित महाशिव पुराण कथा (Mahashiv Purana Story) के तृतीय दिवस पर उज्जैन से पधारे आचार्य प्रीतम शरण शर्मा ने कथा के माध्यम से भक्तों को मोह माया से बाहर निकल कर मात्र ईश्वर की आराधना करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि यह माया किसी के साथ नहीं जाती यह सब क्षण भंगुर है,भगवान का स्मरण मनुष्य को जवानी में ही करना चाहिए,वृद्धावस्था के समय में हम भजन करने में असमर्थ होंगे,मनुष्य के लिए ईश्वर का भजन करना ही सर्वोपरि है,न कि बाह्य आडंबरों का होना,कथा पंडाल में काफी संख्या में भक्त गण कथा श्रवण करने पहुंचे।
इस अवसर पर आए हुए भक्तों ने कथा व्यास प्रीतम शरण शर्मा का सम्मान किया,इस अवसर पर कथा यजमान मनोज चतुर्वेदी एवं रूबी चतुर्वेदी व संगठन के अध्यक्ष आचार्य विवेकानंद, बबिता पाठक,जवाहर मिश्रा,जिलाध्यक्ष विपिन अवस्थी अनिल तिवारी,जिला प्रभारी अतुल अग्निहोत्री,आर. बी. सिंह,रामवीर चौहान,आलोक भारती आदि उपस्थित रहे।