फर्रुखाबाद: थाना फतेहगढ़ (Police station Fatehgarh) क्षेत्र के शीशम बाग निवासी 16 वर्षीय हमजा, पुत्र रहीस खान, शुक्रवार सुबह school जाने के नाम पर घर से निकला लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचना दी। मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और कई स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया गया।
कब्रिस्तान में मिला बैग और साइकिल, परिजनों में बढ़ी चिंता
हमजा एंथोनी स्कूल में कक्षा 8 का छात्र है। जब वह स्कूल से नदारद पाया गया, तो परिजन स्कूल पहुंचे, जहां पता चला कि वह आज स्कूल आया ही नहीं। तलाश के दौरान गुरुद्वारा के पास स्थित कब्रिस्तान में उसकी साइकिल और बैग लावारिस हालत में पड़े मिले, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया। परिजनों ने आशंका जताई कि कहीं कोई अनहोनी न हो गई हो।
सूचना मिलने पर फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह व अमृतपुर सीओ मौके पर पहुंचे। शीशम बाग क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, जिसमें हमजा दोस्तों के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। फुटेज के आधार पर तलाशी को आगे बढ़ाया गया। कुछ ही देर बाद फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर छात्र हमजा बैठा हुआ मिला, जिसे पुलिस ने सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वह दोस्तों के साथ घूमने चला गया था और जानबूझकर स्कूल नहीं गया।