– अध्यक्ष बबीता चौहान ने की कड़ी कार्यवाही की मांग
लखनऊ। वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के लड़कियों को लेकर दिए गए विवादित बयान ने देशभर में हंगामा खड़ा कर दिया है। उनके बयान की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही है और सड़कों पर भी विरोध प्रदर्शन देखे जा रहे हैं।
अब इस मामले में उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने सख्त रुख अपनाते हुए कथावाचक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बबीता चौहान ने कहा,
“ऐसे बयान महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं और समाज में गंभीर रूप से गलत संदेश देते हैं। अनिरुद्धाचार्य ने गंदी और घटिया भाषा का प्रयोग किया है।”
उन्होंने कहा,
“या तो इनमें बुद्धि नहीं है या फिर इन्हें कम समय में मिली शोहरत ने अहंकारी बना दिया है। यह स्थिति ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ जैसी है। महिलाओं के लिए इससे ज्यादा घटिया शब्दों का चयन नहीं हो सकता।”
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने साफ किया कि अब सिर्फ माफी मांगना पर्याप्त नहीं है। उन्होंने इस मामले का स्वतः संज्ञान लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग की और कहा कि,
“ऐसे लोगों पर उदाहरण प्रस्तुत करने वाली सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति भविष्य में महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ न कर सके।”
अनिरुद्धाचार्य के बयान को लेकर कई सामाजिक संगठनों, महिला अधिकार कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों में आक्रोश है।
हालांकि बयान का पूरा वीडियो सामने नहीं आया है, लेकिन वायरल क्लिप में कथावाचक द्वारा लड़कियों के पहनावे और व्यवहार को लेकर अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जिस पर भारी विरोध हो रहा है।