फर्रुखाबाद । आल इंडिया फेडरेशन आफ व्यापार मंडल रेलवे रोड के निर्माण की मांग को लेकर शनिवार को चौक पर धरना प्रदर्शन शुरू हो गया।
बताते चलें कि वर्ष 2022 में अतिक्रमण हटाओ अभियान के अहत सडकों को मानक के अनुसार चौड़ा करने के लिए रेलवे स्टेशन से चौक तक व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को तोड़ा गया तथा व्यापारियों को यह आश्वासन दिया गया था कि मार्ग को मॉडल के रूप में विकसित किया जायेगा ।किन्तु लगभग तीन वर्ष व्यतीत हो जाने के बावजूद अभी तक रेलवे रोड को मॉडल के रूप में निर्माण नहीं किया गया ।जिससे क्षेत्रीय व्यापारियों में आक्रोश है।
व्यापारियों की उनकी मनोदशा को देखते हुये फेडरेशन ऑफ आल इण्डिया व्यापार मण्डल रेलवे रोड निर्माण तीन दिन के अन्दर कार्य प्रारम्भ किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था किन्तु तीन दिन का समय बीत जाने के बाद भी निर्माण कर शुरू नहीं हुआ है।
ऐसे में फेडरेशन ऑफ आल इण्डिया व्यापार मण्डल ने चौक में धरने पर बैठने का की घोषणा के अनुसार जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा की अध्यक्षता में धरना शुरू हो गया।
इस मौकै पर डा०अरविन्द गुप्ता, प्रदेश मंत्री, मनोज मिश्रा जिलाध्यक्ष, अनूप गुप्ता, वरिष्ठ महामंत्री, विमलेशा मिश्रा महामंत्री, लाखन सिंह जिला प्रवक्ता, राजू भारद्वाज, मनोज दीक्षित, योगेश गुप्ता दीपक गवरानी, रवि चौहान, संजीव वर्मा, संजय गुप्ता, अशोक यादव, शरद गुप्ता, अभिषेक वाजपेई पवन गुप्ता आदि मौजूद रहे।


