– फर्जी नामांतरण के जरिए जमीन हथियाने का प्रयास, तीन लोगों पर केस
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड प्रोफेसर की संपत्ति को हड़पने की साजिश का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने फर्जी नामांतरण पत्र दाखिल कर जमीन अपने नाम कराने की कोशिश की। पीड़ित के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह संपत्ति एक रिटायर्ड प्रोफेसर की है, जिसे लेकर ऊषा भट्टाचार्य, प्रवीण कुमार और पंकज नाम के लोगों पर गंभीर आरोप लगे हैं। इन तीनों ने कथित रूप से जालसाजी करते हुए नामांतरण के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए और संबंधित विभाग में दाखिल कर दिए।
प्रोफेसर के भाई ने महानगर थाने में जाकर पूरा मामला पुलिस को बताया, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
महानगर थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जा रही है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि फर्जी नामांतरण प्रक्रिया में किसी विभागीय अधिकारी की मिलीभगत तो नहीं है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि उक्त जमीन से संबंधित पूर्व के रिकॉर्ड क्या थे।
धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जी दस्तावेज तैयार करना और संपत्ति हड़पने की साजिश से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।