– औद्योगिक विकास को मिलेगी रफ्तार, राकेश सचान ने आबकारी मंत्री को लिखा पत्र
लखनऊ। राज्य सरकार में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने आबकारी मंत्री को पत्र लिखकर फर्रुखाबाद या कन्नौज जिले में आलू आधारित डिस्टिलरी प्लांट (अल्कोहल प्लांट) की स्थापना की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल क्षेत्र के आलू उत्पादक किसानों के लिए आर्थिक संबल बनेगा, बल्कि औद्योगिक विकास को भी नई दिशा देगा।
यह पत्र डॉ. डी.एन.एम. कटियार, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कृषि क्षेत्रीय सभा के संस्तुति पत्र (संख्या 253/2025, दिनांक 27 जून 2025) के संदर्भ में लिखा गया है। इसमें उल्लेख किया गया है कि फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव और हरदोई जिले प्रदेश के प्रमुख आलू उत्पादक क्षेत्र हैं। इन जिलों के किसान आलू का उत्पादन कर विभिन्न माध्यमों से बिक्री करते हैं, लेकिन उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल पाता। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि वर्तमान में राज्य में कहीं भी आलू आधारित कोई औद्योगिक इकाई स्थापित नहीं है।
पत्र में यह भी बताया गया है कि लगभग 20 वर्ष पूर्व शासन ने जनपद फर्रुखाबाद में आलू आधारित डिस्टिलरी प्लांट की स्थापना की घोषणा की थी और भूमि अर्जन भी शुरू हुआ था, लेकिन बाद में वह भूमि एक निजी कंपनी को हस्तांतरित कर दी गई, जिससे किसानों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाया।
राकेश सचान ने अनुरोध किया है कि डॉ. डी.एन.एम. कटियार के पत्र के तथ्यों के आलोक में आलू उत्पादक किसानों के हित और क्षेत्रीय औद्योगिक विकास को ध्यान में रखते हुए फर्रुखाबाद अथवा कन्नौज जिले में आबकारी विभाग के माध्यम से आलू आधारित डिस्टिलरी प्लांट की स्थापना के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।
यह पत्र राज्य के औद्योगिक विकास और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।


