अमृतपुर (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के गांव गूजरपुर पमारान में एक 27 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गुमशुदगी (missing) का मामला सामने आया है। युवक ओमवीर राठौर पुत्र पेशकार बीते रविवार से लापता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस (police) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।
परिजनों के अनुसार, ओमवीर रविवार को लेंटर डालने वाली मशीन पर काम करने के बाद घर लौटा था। उसने साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदी और घर आकर कपड़े बदलकर तौलिया लपेटे हुए टहलने निकला, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। खोजबीन के बावजूद जब उसका कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने अमृतपुर थाने में गुमशुदगी की सूचना दी।
थाना अध्यक्ष मोनू शाक्य ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने फतेहगढ़ पुलिस लाइन से ड्रोन कैमरा मंगाकर पांच किलोमीटर के दायरे में तलाशी अभियान चलाया।
गुरुवार को थाना अध्यक्ष स्वयं फील्ड में उतरे और पांचाल घाट से लेकर पट्टी बदनपुर, अमेठी व राजेपुर क्षेत्र तक युवक के पंपलेट बांटे गए। उन्होंने दुकानदारों व स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ भी की। पांचाल घाट मेले में पहुंचकर भी उन्होंने लोगों से युवक के बारे में जानकारी जुटाई।
थाना अध्यक्ष मोनू शाक्य ने बताया कि युवक की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं और हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका है।


