शमसाबाद: पुलिस की मौजूदगी में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। मामला शमसाबाद क्षेत्र का है, जहां चिलसरा गांव निवासी अवधेश कुमार के घर के बाहर खड़ा ई-रिक्शा चोरों ने निशाना बना लिया। खास बात यह रही कि यह घटना उस समय घटी जब पीड़ित का घर पुलिस चौकी से महज कुछ कदमों की दूरी पर स्थित है।
पीड़ित के अनुसार, रात्रि में अज्ञात चोर ई-रिक्शा को करीब 200 मीटर तक खींच कर ले गए और उसमें लगी करीब 70,000 रूपये मूल्य की पांच बैटरियां निकाल ले गए। इसके बाद ई-रिक्शा को सड़क किनारे छोड़कर चोर मौके से फरार हो गए।सुबह होने पर जब अवधेश ने ई-रिक्शा को बिना बैटरी के देखा, तो मामले की सूचना पुलिस को दी।
उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।इस वारदात ने एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी असंतोष है। वहीं, पुलिस ने घटना की जांच शुरू करने की बात कही है।


