फर्रुखाबाद। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेन्शनर्स एसोसिएशन की जनपद इकाई ने भारतीय स्टेट बैंक के बहुत पुराने ग्राहक एवं सेना के उच्च पद से सेवानिवृत्त कर्नल सरनाम सिंह राठौर को उनके 93 वें जन्म दिन पर माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह देकर उनकी लंबी उम्र की कामना की।
इस अवसर पर बोलते हुये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेन्शनर्स एसोसिएशन के जिला मंत्री विजय अवस्थी ने कहा कि हमारा संगठन और हमारा बैंक अपने वरिष्ठ ग्राहकों एवं देश की सेवा करने वाले जाबांज अधिकारियों को सदैव श्रद्धा की दृष्टि से देखता है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन समाज के सभी वरिष्ठ जनों को समय समय पर सम्मानित करने का प्रयास कर रहा है।
इस अवसर पर उमेश गुप्ता, राजेश कटियार, राम कुमार वर्मा, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, कैलाश मिश्रा, अनिल सिंह, अनिल प्रताप सिंह, विश्वभर दयाल मिश्रा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


