अलीगढ़। जिले में शुक्रवार को प्रॉपर्टी कारोबारी सोनू चौधरी की बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। वे अपने घर से क्रेटा कार से निकले थे। करीब 200 मीटर दूर सामने से आए दो बदमाशों ने कार पर गोलियों की बौछार कर दी, करीब छह-सात गोलियां लगी। जिससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई।
सोनू चौधरी भाजपा के सक्रिय सदस्य व भाजपा सांसद सतीश गौतम के करीबी थे। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और जांच में जुट गई है।


