एक घायल की हालत गंभीर, सैफई में भर्ती; पुलिस जांच में जुटी
कंपिल (फर्रुखाबाद): खेत की मेढ़ काटने का विरोध करना एक किसान परिवार को भारी पड़ गया। दबंगों ने बुधवार देर शाम लाठी, डंडों और फावड़े से हमला कर दिया, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल (injured) हो गए। हालत नाजुक होने पर एक घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज (Saifai Medical College) रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के गांव नाजिर नगला निवासी महेंद्र पाल यादव बुधवार देर शाम खेत पर पहुंचे थे। इस दौरान परिवार के ही एक सदस्य ने उनकी खेत की मेढ़ काट दी। जब महेंद्र ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने की आशंका को देखते हुए महेंद्र खेत से घर लौट आए और घटना की जानकारी अपने भाइयों को दी।
कुछ ही देर बाद आरोपी करीब दर्जनभर स्वजनों के साथ महेंद्र के घर के सामने पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। जब उनके भाई ने विरोध किया तो दबंगों ने लाठी, डंडे और फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में महेंद्र पाल यादव, उनके भाई रामरहीश और खेतपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया, तब जाकर हमलावर फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी कायमगंज भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। हालत गंभीर होने के चलते खेतपाल को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। गुरुवार देर शाम पीड़ित महेंद्र पाल यादव ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। इस संबंध में थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।