फर्रुखाबाद – लोहिया अस्पताल में अब सुरक्षा व्यवस्था और अधिक पुख्ता हो गई है। लगातार मिल रही अव्यवस्था, गड़बड़ी और अवांछनीय गतिविधियों की शिकायतों को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कानपुर निगम की ओर से कुल 11 पूर्व सैनिकों को अस्पताल परिसर की सुरक्षा के लिए गार्ड के रूप में तैनात किया गया है।
इस संबंध में सीएमएस डॉक्टर अशोक प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का उद्देश्य अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर बनाना है। उन्होंने बताया कि ये गार्ड अस्पताल परिसर में किसी भी तरह की गड़बड़ी, अराजकता और दलालों की गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे। साथ ही वाहनों के अनियंत्रित प्रवेश को भी सख्ती से रोका जाएगा।
डॉ. प्रियदर्शी ने कहा, “अस्पताल परिसर में अब कोई भी वाहन खड़ा नहीं किया जाएगा। इसके लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है और गार्डों को इसका कड़ाई से पालन करवाने की जिम्मेदारी दी गई है।”
कई समस्याएं रही हैं सामने
ज्ञात हो कि बीते कुछ महीनों से लोहिया अस्पताल में लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं। अस्पताल के मुख्य परिसर में वाहनों की भीड़ से मरीजों को असुविधा हो रही थी। साथ ही अस्पताल के भीतर दलालों की सक्रियता को लेकर भी चिंता जताई जा रही थी। इन समस्याओं को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने का निर्णय लिया।
ये हैं तैनात किए गए गार्ड्स
सीएमएस ने बताया कि तैनात किए गए 11 पूर्व सैनिकों के नाम इस प्रकार हैं:
खेमकरण
शैलेंद्र सिंह
आदेश कुमार
गिरीश कुमार
हरीश कुमार
मनोज कुमार
नवल किशोर
हमीर सिंह
संजीव कुमार
शिव कुमार
भारत सिंह
इसके अलावा, महिला अस्पताल के लिए अलग से गार्डों की नियुक्ति की गई है, ताकि वहां भी महिलाओं की सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा सके।
प्रशासन की सख्ती से आमजन को राहत की उम्मीद
अस्पताल में आए दिन होने वाली अव्यवस्था से मरीज और उनके परिजन काफी परेशान रहते थे। अब प्रशासन की इस नई पहल से न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि अस्पताल का संचालन भी सुचारू रूप से हो पाएगा। उम्मीद की जा रही है कि पूर्व सैनिकों की यह टीम अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ अस्पताल परिसर को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाएगी।


