फर्रुखाबाद। थाना राजेपुर क्षेत्र के नगला केवल गांव में दो बहनों के साथ छेड़छाड़, अश्लील हरकतें, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर एक ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़िता सीता पत्नी श्याम बाबू निवासी नगला केवल ने पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर राजेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।शिकायत के अनुसार, दिनांक 22 जून 2025 को उनकी दो बेटियां राखी उम्र 14 वर्ष और रीता उम्र 18 वर्ष जब घर के बाहर थीं, तभी गांव के ही आकाश और विकास पुत्रगण संतोष, संतोष और अनिल पुत्रगण सोनपाल तथा मनीष पुत्र अनिल ने उन्हें देखकर अश्लील हरकतें कीं, आपत्तिजनक बातें कहीं और छेड़खानी की।
विरोध करने पर आरोपियों ने दोनों बहनों के साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।घटना से भयभीत बहनों ने घर आकर परिजनों को पूरी जानकारी दी, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई।
एसपी फतेहगढ़ के निर्देश पर थाना राजेपुर में आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, गाली-गलौज, धमकी और पोक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना को लेकर गांव में आक्रोश है और पीड़ित परिवार ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, राजेपुर पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष विवेचना कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।