33 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की कांग्रेस बहुल कार्यकारिणी घोषित

Must read

उपेक्षा से असंतुष्ट दिखे वरिष्ठ पदाधिकारी

फर्रुखाबाद: नगर भारतीय उद्योग व्यापार (Indian Industry Trade) प्रतिनिधि मंडल (delegation) के प्रदेश सचिव राजीव अग्रवाल , प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश गुप्ता, जिला चेयर मैन सुभाष अग्रवाल,जिला अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता,नगर चेयर मैन अतुल शंकर दुबे के के सानिध्य में नगर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला ने अपनी नगर की 38 पदाधिकारियों की घोषणा की एवं सभी को माला पहना कर और मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया ।

इस मौके पर निर्मला राजपूत को नगर अध्यक्ष महिला घोषित किया गया।पुन्नी शुक्ला ने कहा कि हम सभी व्यापारियों के साथ हैं ।राजीव अग्रवाल व प्रमोद गुप्ता ने व्यापार मंडल के नव नियुक्त पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में उपस्थित शिवाशीष तिवारी,शनि जैन,अमित मिश्रा,आर्यन वर्मा, अमन अरोड़ा,शीश महरोत्रा,अंकुर वर्मा (छुल्ली),राजन अग्निहोत्री,डालचंद्र कठेरिया, डॉ oपीo एनo सक्सेना,सुभाष अग्रवाल,आसिफ , महिला जिलाध्यक्ष प्रीति पवन तिवारी,गायत्री ,सुजाता सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

बताते चलें की पुण्य शुक्ला कांग्रेसी नेता रहे हैं ऐसी स्थिति में बैठक में कांग्रेसी नेताओं की बहुतायत रही इसके अलावा श्री शुक्ला कंछल गुट के भी नगर अध्यक्ष रह चुके हैं।नगर कार्यकारिणी की पहली ही बैठक में टूटने की गंध उस समय लगी जब जिम्मेदारों के रवैये से वरिष्ठ पदाधिकारी असंतुष्ट दिखाई दिये और कुछ लोग तो कार्यक्रम को आधा अधूरा छोड़कर ही चले गए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article