24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 24 जुलाई को रोजगार मेला

Must read

फर्रुखाबाद: जिले के युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर सामने आया है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Government Industrial Training Institute) (आईटीआई), ऊंचे सिरस सड़क, फर्रुखाबाद में आगामी 24 जुलाई 2025 को रोजगार मेला (Employment fair) एवं अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन प्रातः 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस रोजगार मेले में मोटो काफ लिमिटेड, नीमराना (राजस्थान) कंपनी भाग ले रही है, जो लगभग 200 प्रशिक्षार्थियों का चयन करेगी।इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई की अंकतालिका व प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो की एक एक प्रति (फोटोस्टेट) दस्तावेज अनिवार्य रूप से लेकर आना होगासभी दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार के समय उपस्थित होना अनिवार्य है सत्र 2023-25 एवं 2024-25 में आईटीआई में प्रशिक्षणरत अभ्यर्थी भी इस रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य ने समस्त इच्छुक युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है और समय से सभी दस्तावेजों के साथ पहुंचने की सलाह दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article