30.4 C
Lucknow
Friday, October 10, 2025

रेलवे रोड निर्माण को लेकर व्यापारी उतरेंगे आंदोलन पर, तीन दिन में काम शुरू न हुआ तो फेडरेशन करेगा धरना प्रदर्शन

Must read

फर्रुखाबाद: शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र रेलवे रोड (railway road) की बदहाल हालत को लेकर अब व्यापारी (Traders) संगठन फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया व्यापार मंडल (Federation of All India Trade Board) ने सरकार और प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दे दिया है। यदि निर्धारित समय में निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, तो व्यापारी धरना-प्रदर्शन और आंदोलन की राह पकड़ेंगे।

फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें रेलवे रोड को लेकर विशेष चिंता व्यक्त की गई। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा पहले ही यह रोड ‘मॉडल रोड’ के रूप में विकसित किए जाने के लिए चिन्हित की जा चुकी है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर आज तक कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ।

बैठक के दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा, जिसमें साफ तौर पर कहा गया कि यदि तीन दिन के भीतर रेलवे रोड पर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो व्यापारी संगठन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगा। व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि रेलवे रोड जैसी प्रमुख सड़क अभी भी गड्ढों और धूल-मिट्टी से भरी पड़ी है।

इस मार्ग से हर दिन हजारों लोग गुजरते हैं, लेकिन सड़क की हालत ‘बंजारा टाइप’ यानी वीरान और उपेक्षित बनी हुई है। न व्यापारियों को सुविधा है, न ग्राहकों को। फेडरेशन ने मांग की, रेलवे रोड का कार्य तीन दिन में शुरू हो,इसे मॉडल रोड के मानकों पर विकसित किया जाए,व्यापारियों की आवाज़ को अनसुना न किया जाए।

यदि मांग पूरी नहीं होती, तो संयुक्त आंदोलन और धरना प्रदर्शन होगा। फेडरेशन के इस ऐलान से प्रशासनिक हलकों में हलचल है। यदि समयसीमा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो व्यापारिक संगठनों का संयुक्त आंदोलन शहर में व्यापक असर डाल सकता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article