28 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ा, एनपीए में गिरावट

Must read

लखनऊ: Union Bank of India का शुद्ध लाभ financial year 2025-26 की पहली तिमाही में 11.87 फीसदी बढ़ा है। इस अवधि में बैंक के एनपीए में भी गिरावट आयी है। यूनियन बैंक के निदेशक मण्डल ने 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए बैंक के लेखों का अनुमोदन किया है। बैंक ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में वर्ष दर वर्ष आधार पर 11.87% की वृद्धि दर्ज की है।

वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के दौरान बैंक के ब्याज आय में वर्ष दर वर्ष आधार पर 3.53% की वृद्धि हुई है। बैंक के कुल कारोबार में वर्ष दर वर्ष 5.01% की वृद्धि हुई है, जिसमें सकल अग्रिमों में वर्ष दर वर्ष आधार पर 6.83% की वृद्धि हुई है और कुल जमाराशि में वर्ष दर वर्ष आधार पर 3.63% की वृद्धि हुई है। बैंक का कुल कारोबार 30 जून, 2025 तक ₹ 22,14,422 करोड़ है।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यूनियन बैंक के वैश्विक जमाराशि में वर्ष दर वर्ष 3.63% की वृद्धि हुई है। अब 30 जून, 2025 तक बैंक के पास कुल जमाराशि आधार ₹ 12,39,933 करोड़ है। इस अवधि में बैंक के रिटेल, कृषि एवं एमएसएमई (रैम) क्षेत्र में वृद्धि दैखी गयी है। बैंक के रैम क्षेत्र में वर्ष दर वर्ष आधार पर 10.34% की वृद्धि हुई है, जिसमें वर्ष दर वर्ष आधार पर रिटेल में 25.63% की वृद्धि और एमएसएमई अग्रिमों में 17.65% की वृद्धि हुई है।

घरेलू अग्रिमों के प्रतिशत के रूप में, रैम अग्रिम 58.11% है। वित्तीय परिणामों के मुताबिक 30.06.2025 को कुल एनपीए वर्ष दर वर्ष आधार पर 102 बीपीएस की गिरावट के साथ 3.52% रहा तथा शुद्ध एनपीए वर्ष दर वर्ष आधार पर 28 बीपीएस की गिरावट के साथ 0.62% रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article