35.7 C
Lucknow
Monday, September 8, 2025

बंद हो रहे स्कूलों के खिलाफ समाजवादी पार्टी का विरोध प्रदर्शन, रचना सिंह गौतम ने कहा – “हम एक भी स्कूल बंद नहीं होने देंगे”

Must read

खोसापुरवा में पहुंचीं सपा नेत्री, बच्चों के शिक्षा अधिकार की लड़ाई को बताया आंदोलन

कानपुर नगर, बिल्हौर: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को बंद किए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रचना सिंह गौतम (Rachna Singh Gautam) ने मंगलवार को ब्लॉक बिल्हौर के ग्राम पंचायत पलिया के मजरा खोसापुरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। सपा नेत्री रचना सिंह गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा राज्य में करीब 27 हजार सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है, जो बच्चों के संवैधानिक शिक्षा अधिकार का खुला उल्लंघन है।

उन्होंने चेतावनी दी कि समाजवादी पार्टी इस निर्णय के खिलाफ सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी। रचना सिंह ने कहा, “भाजपा सरकार शिक्षा के अधिकार को छीनने का काम कर रही है। समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकार ने जहां छात्रों को लैपटॉप और कन्या विद्याधन जैसी योजनाओं से उच्च शिक्षा को बढ़ावा दिया, वहीं भाजपा सरकार स्कूल बंद करके भविष्य को अंधकार में धकेल रही है। हम इसे हरगिज़ नहीं होने देंगे।”

उन्होंने ग्राम सभा नानामऊ के कुशाहा पुरवा स्थित विद्यालय में भी विरोध जताया और कहा, “हम एक भी स्कूल बंद नहीं होने देंगे। यह सिर्फ मांग नहीं, आंदोलन है – हर बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की लड़ाई है।”

सपा नेत्री ने कहा कि संविधान ने हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार दिया है और जब कोई बच्चा पढ़ता है, तो वह देश के बेहतर कल की नींव रखता है। भाजपा की नीतियां शिक्षा विरोधी हैं और यह सरकार इस बात को नहीं समझती कि शिक्षित समाज ही सशक्त राष्ट्र की पहचान होता है। प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से गुल्लन यादव, प्रदीप राजपूत, संदीप पाल, मौर्य सिंह राजपूत, ठाकुर प्रसाद, राजू यादव, वीर सिंह, आशीष राजपूत, सुनील आदि शामिल रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article