24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

23,647 अभ्यर्थियों को मिला संस्थान व पाठ्यक्रम का आवंटन

Must read

– तृतीय चरण काउंसिलिंग का परिणाम घोषित
– 22 से 25 जुलाई तक शुल्क जमा करने व अभिलेख सत्यापन की अंतिम तिथि निर्धारित

लखनऊ: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के सचिव संजीव कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि वर्ष 2025 की प्रवेश काउंसिलिंग के तृतीय चरण का सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस चरण में कुल 49,066 अभ्यर्थियों (candidates) ने विकल्प चुने थे, जिनमें से 23,647 अभ्यर्थियों को संस्थान (institute) एवं पाठ्यक्रम आवंटित किया गया है।

सिंह ने बताया कि इस चरण में आवंटित सभी सीटें स्वतः (Auto) Freeze रहेंगी, यानी अभ्यर्थी अपने आवंटन में कोई परिवर्तन नहीं कर सकेंगे। आवंटित अभ्यर्थियों को ₹3250/- का सीट एक्सेप्टेंस शुल्क 22 जुलाई से 24 जुलाई 2025 के बीच ऑनलाइन माध्यम से अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को प्रदेशभर के सहायता केन्द्रों पर जाकर अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया 22 जुलाई से 25 जुलाई तक, शाम 6:00 बजे तक पूर्ण करनी होगी। वे अभ्यर्थी जो प्रथम से तृतीय चरण के अंतर्गत किसी कारणवश अपनी आवंटित सीट वापस लेना चाहते हैं, वे 26 जुलाई 2025 को “सीट वापसी (Withdrawal)” प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

सचिव सिंह ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों का पालन करें और प्रवेश प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूर्ण करें। प्रवेश से संबंधित सभी जानकारी एवं दिशा-निर्देश परिषद की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे केवल अधिकृत स्रोतों और विश्वसनीय समाचार माध्यमों से ही जानकारी प्राप्त करें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article