32.6 C
Lucknow
Wednesday, July 23, 2025

कंपिल डकैती कांड की जांच करेंगे सीओ कायमगंज

Must read

थाने से चंद कदम दूर डकैती से उड़ी पुलिस की नींद

कंपिल, फर्रुखाबाद (यूथ इंडिया संवाददाता): थाने से महज कुछ ही दूरी पर डकैती की बड़ी वारदात ने फर्रुखाबाद पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कंपिल कस्बे के वार्ड नंबर 7 निवासी भाजपा मंडल महामंत्री व सभासद सत्यवीर माथुर के घर रविवार की रात करीब 1 बजे 7 से 8 नकाबपोश बदमाशों ने छत के रास्ते धावा बोल दिया।

बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर करीब 8 लाख रुपये नकद और भारी मात्रा में जेवरात लूट लिए।घटना के दौरान परिवार की सदस्य पूजा माथुर की कनपटी पर तमंचा रख जान से मारने की धमकी दी गई। शोर सुनकर जागीं दादी रामश्री को भी बदमाशों ने पकड़ लिया। कुछ बदमाश कमरों की अलमारियों और बक्सों से सामान निकालते रहे। वहीं एक मासूम बच्ची के रोने पर बदमाशों ने उसे दूध तक पिलवाया, ताकि कोई हंगामा न हो।

इस दौरान पूजा ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया, जिससे बदमाश घबरा गए और मुख्य दरवाजे से भागने लगे। मोहल्लेवालों ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी और खेतों के रास्ते फरार हो गए। भागते समय एक बदमाश की बनियान का टुकड़ा पूजा के हाथ में रह गया, जो अब पुलिस के लिए अहम सुराग हो सकता है।

यह डकैती कंपिल थाना परिसर से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर हुई, जिससे क्षेत्रीय पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि अगर गश्त प्रभावी होती, तो इतनी बड़ी घटना थाने के साए में नहीं होती।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस रात्रि गश्त के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है और बदमाशों में अब पुलिस का कोई भय नहीं बचा।घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस मामले की गहराई से जांच सीओ कायमगंज संजय वर्मा द्वारा की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस की भूमिका, लापरवाही और गश्त की सच्चाई की भी जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है और आमजन पुलिस की लचर व्यवस्था से नाराज़ हैं। लोगों का कहना है कि अगर थाने के पास ही जनता सुरक्षित नहीं है, तो पूरे कस्बे की सुरक्षा का भरोसा कैसे किया जाए।

अब सवाल ये है कि क्या सीओ की जांच रिपोर्ट से लापरवाह पुलिसकर्मियों की जवाबदेही तय होगी, या फिर ये मामला भी रूटीन कार्रवाई के हवाले कर दिया जाएगा?

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article