फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भवन का औचक निरीक्षण किया। यह भवन यू.पी.सी.एल.डी.एफ. संस्था द्वारा निर्मित कराया जा रहा है।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भवन को जमीन के लेवल पर ही निर्मित किए जाने पर गहरी असंतुष्टि और नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि भवन निर्माण की शुरुआत के समय जो अधिकारी जिम्मेदार थे, उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इतने महत्वपूर्ण शैक्षणिक भवन का निर्माण अगर निर्धारित तकनीकी मानकों के अनुरूप नहीं होगा, तो इसका सीधा असर छात्राओं की शिक्षा व सुरक्षा पर पड़ेगा।
उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि भवन निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और निर्माण सामग्री से लेकर डिजाइन तक, सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए, ताकि छात्राओं को जल्द ही बेहतर शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
निरीक्षण के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित यू.पी.सी.एल.डी.एफ. के संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस योजना के तहत चल रहे सभी निर्माण कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग की जाए और कहीं भी गुणवत्ता में समझौता न हो।
यह निरीक्षण प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की गंभीरता और जिलाधिकारी की विकास कार्यों में पारदर्शिता व जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की प्राथमिकता को दर्शाता है।