32.9 C
Lucknow
Tuesday, July 22, 2025

प्रधानमंत्री मौजूदा सवालों का संसद में दें जवाब : विपक्ष

Must read

नयी दिल्ली: इंडिया गठबंधन के नेताओं की आज यहां संसद भवन परिसर में बैठक हुई जिसमें सभी दलों के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मौजूदा सवालों का सदन में जवाब देना चाहिए।

कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा कि बैठक में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में इंडिया गठबंधन नेताओं की बैठक हुई जिसमें, ज्वलंत मुद्दों पर सवालों के जवाब देने के लिए श्री मोदी की सदन में उपस्थिति पर ज़ोर देने का सामूहिक निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि बैठक में कहा गया है कि श्री मोदी को पहलगाम आतंकवादी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और सैन्य कार्रवाई को विराम देने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान, बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया, परिसीमन, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के साथ ही, अहमदाबाद विमान दुर्घटना तथा मणिपुर के हालात जैसे मुद्दों पर बयान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी नेताओं की राय थी कि ये जनता के मुद्दे हैं और इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article