32.9 C
Lucknow
Tuesday, July 22, 2025

भूकंप के झटके से फिर डोली दिल्ली-NCR, महीने भर में तीसरी बार कांपी धरती

Must read

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई। इसका केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद था। हालांकि यह भूकंप ज्यादा खतरनाक नहीं था, जिससे कहीं पर भी किसी तरह के नुकसान को कोई सूचना नहीं है। लगभग 5 सेकेंड तक झटके लगने से लोग दहशत में आ गए और घरों से निकल पड़े। भूकंप लगभग 3.2 तीव्रता से आया है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को सुबह 6 बजे 3.2 की तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इसका केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में था, जिसकी सतह से लगभग 5 किमी नीचे था और 28.29 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.21 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।

देश की राजधानी दिल्ली में बीते एक हफ्ते में ये दूसरी बार है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार 11 जुलाई और उससे ठीक एक दिन पहले गुरुवार को सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर भूकंप के झटके आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई थी।

महीने भर में तीसरी बार झटके

देश की राजधानी दिल्ली में जुलाई महीने में ये तीसरी बार है जब भूकंप के झटके लोगों को महसूस हुए हैं। हालांकि तीनों बार ही भूकंप की तीव्रता सामान्य रही जिससे किसी भी तरह की कोई हानि नहीं हुई है। हालांकि आए दिन आने वाले इन भूकंप के झटकों ने लोगों को खासा परेशान कर दिया है। भूकंप महसूस होते ही लोग डर के मारे घरों से बाहर सड़क पर आ जाते हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article