पटना: बिहार में राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पारस अस्पताल में अपराधी चंदन कुमार मिश्रा की हत्या में शामिल अभियुक्तों के साथ आज सुबह हुयी पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है।
भोजपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि कठिकटिया रोड पर हथियार के साथ अपराधियो के मौजूद होने की सूचना पर बिहियां थाना और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने घेरांबदी की। पुलिस ने अपराधियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा ,लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी गोलियां चलायी। गोली लगने से दो अपराधी बलवन्त कुमार सिंह और रविरंजन कुमार घायल हो गये, जबकि एक अन्य अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि घायल दोनों अभियुक्त पुलिस हिरासत में ईलाजरत हैं। पूछताछ में इन अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग पारस अस्पताल में हुई हत्या की घटना में अन्य अपराधियो के साथ शामिल थे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, एक देशी कट्टा, दो मैगजीन और चार कारतूस बरामद किया गया है।
गौरतलब है कि अपराधी चंदन कुमार मिश्रा की हुयी हत्या के मामले में कोलकाता पुलिस एवं कोलकाता विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के सहयोग से चार अभियुक्तों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार तीन अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है तथा इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी तौसीफ पुलिस रिमांड पर है।
चंदन मिश्रा हत्या के एक मामले में बेउर जेल में बंद था। वह इलाज के लिए बेऊर जेल से पैरोल पर बाहर आया था। पारस अस्पताल में इलाज के दौरान 17 जुलाई को अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
प्रेम