गोरखपुर: रेलवे प्रशासन (railway administration) द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व से चल रही निम्नलिखित विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि में विस्तार किया गया है। ये गाड़िया (trains) अपने पूर्व निर्धारित मार्ग, ठहराव, रेक संरचना के अनुसार तथा कुछ स्टेशनों पर ठहराव समय में परिवर्तन के साथ विस्तारित अवधि तक चलाई जायेगी।
पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि 09195 वड़ोदरा-मऊ साप्ताहिक विशेष गाड़ी के अवधि विस्तार 04 अगस्त से 29 सितम्बर, 2025 तक किया गया है। विस्तारित अवधि में यह गाड़ी संशोधित समयानुसार ईदगाह स्टेशन से 07.02 बजे, टुण्डला स्टेशन से 08.22 बजे तथा प्रयागराज जं0 से 15.50 बजे छूटेगी।
-09196 मऊ-वडोदरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के अवधि विस्तार 05 अगस्त से 30 सितम्बर, 2025 तक किया गया है। विस्तारित अवधि में यह गाड़ी संशोधित समयानुसार बयाना से 13.20 बजे छूटेगी।
-09043 बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी साप्ताहिक विशेष गाड़ी के अवधि विस्तार 03 अगस्त से 28 सितम्बर, 2025 तक किया गया है। विस्तारित अवधि में यह गाड़ी संशोधित समयानुसार उरई स्टेशन से 22.30 बजे तथा कानपुर सेण्ट्रल से 01.35 बजे छूटेगी। इस गाड़ी का ठहराव उरई स्टेशन पर प्रदान किया गया है।
-09044 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी के अवधि विस्तार 04 अगस्त से 29 सितम्बर, 2025 तक किया गया है। विस्तारित अवधि में यह गाड़ी संशोधित समयानुसार वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से 00.55 बजे, उरई से 05.30 बजे तथा कानपुर सेण्ट्रल से 20.50 बजे छूटेगी। इस गाड़ी का ठहराव उरई स्टेशन पर प्रदान किया गया है।