28 C
Lucknow
Sunday, September 14, 2025

हाईवे पर बाइकों की भिड़ंत, महिला समेत चार घायल

Must read

रामसनेहीघाट, बाराबंकी: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सोमवार को सुरजवापुर के पास दो बाइकों की भिड़ंत (Bikes collide) में महिला समेत चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घायलों की पहचान साधना सिंह (45), उनके भतीजे प्रखर सिंह, तथा दूसरी बाइक सवार रजनीश पांडेय (35) और जंग विजय पांडेय के रूप में हुई है।

सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी रामसनेहीघाट ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि साधना सिंह दवा लेने के बाद लौट रही थीं तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सामान्य कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article