29.1 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

विद्यालय में छात्रा के हार्ट अटैक का मामला

Must read

परिजनों से मिले राज्य मंत्री सतीश शर्मा

जांच के निर्देश, हरसंभव मदद का भरोसा

टिकैतनगर, बाराबंकी: थाना टिकैतनगर क्षेत्र के गुलामपुरवा गांव की एक होनहार छात्रा की चार दिन पहले बाराबंकी शहर के एक निजी स्कूल में अचानक साइलेंट हार्ट अटैक (heart attack) से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन गहरे सदमे में हैं। सोमवार को प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा मृतका के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

मंत्री ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद और पीड़ादायक है। सरकार इस कठिन समय में परिवार के साथ है और हरसंभव सहायता के लिए तैयार है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घटना की पूरी जानकारी जुटाई जाए और अगर किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाए। परिजनों ने बताया कि छात्रा पूरी तरह स्वस्थ थी, लेकिन स्कूल में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article