कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के दरावां गांव का मामला
कुर्सी, बाराबंकी: दरावां गांव निवासी रामविलास रावत (35) पुत्र साहेब ने रविवार रात गांव के बाहर बबूल के पेड़ से गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। सोमवार सुबह घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। इस संबंध में चौकी इंचार्ज श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था और परिवार में कोई सदस्य नहीं था। प्राथमिक जांच में आत्महत्या की वजह पारिवारिक समस्याएं और नशे की लत मानी जा रही है।