28.1 C
Lucknow
Saturday, August 9, 2025

दो अभियुक्त गिरफ्तार, मारफीन चोरी का सामान बरामद

Must read

बाराबंकी: थाना लोनीकटरा पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार (arrested) कर उनके कब्जे से मारफीन और चोरी का सामान बरामद किया। पुलिस अनुसार लोनीकटरा थाना टीम ने सोमवार को सत्यनारायण उर्फ लंबू पुत्र लालबहादुर निवासी ग्राम अस्ती थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 ग्राम मारफीन बरामद किया।

वहीं एक दूसरे मामले में टीम ने वांछित अभियुक्त बासदेव उर्फ नंगू पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम मल्लाही पुरवा मजरे अचकामऊ थाना कोठी जनपद बाराबंकी को जमुनीपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से एक गैस सिलेण्डर, टावर का 15 मीटर केबल और आरी का ब्लेड बरामद किया गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article