25.1 C
Lucknow
Monday, September 15, 2025

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2025-26 के लिए आवेदन शुरू, बेरोजगार युवाओं को मिलेगा लाभ

Must read

– उद्यम की स्थापना के इच्छुक युवाओं को मिलेगा सब्सिडी पर ऋण, जिला उद्योग केंद्र ने मांगे आवेदन

फर्रुखाबाद। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र फर्रुखाबाद ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (MYSY) वर्ष 2025-26 के तहत बेरोजगार युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस योजना का उद्देश्य राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है।

योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्र में ₹25 लाख तथा सेवा क्षेत्र में ₹10 लाख तक के ऋण के लिए आवेदन किया जा सकता है। पात्र लाभार्थियों को ऋण पर 25% अनुदान (मैक्स ₹6.25 लाख औद्योगिक क्षेत्र और ₹2.5 लाख सेवा क्षेत्र हेतु) भी दिया जाएगा।

आवेदनकर्ता संबंधित जनपद का मूल निवासी होना चाहिए।
आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 10 उत्तीर्ण होना आवश्यक।

इच्छुक उम्मीदवार www.diupmsme.upsdc.gov.in अथवा https://niveshmitra.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योजना संबंधी अधिक जानकारी व मार्गदर्शन के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, फर्रुखाबाद से संपर्क किया जा सकता है।

यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार का महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को बल मिलेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article