25 C
Lucknow
Tuesday, September 16, 2025

नशे में धुत युवक ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा, 15 मिनट तक मचाया हंगामा

Must read

– गनीमत रही कि बिजली नहीं थी
– वरना हो सकता था बड़ा हादसा
– घटना लखनऊ के नाका इलाके की, युवक छत्तीसगढ़ का निवासी

लखनऊ| संवाददाता – (यूथ इंडिया) राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नशे में धुत एक युवक अचानक ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया और करीब 15 मिनट तक जमकर हंगामा करता रहा। यह घटना नाका चौकी क्षेत्र के सुदर्शन सिनेमा के पास की है। युवक के ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ते ही वहां भारी भीड़ जुट गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। गनीमत रही कि उस समय इलाके में बिजली आपूर्ति बंद थी, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

पुलिस ने उतारा नीचे, ले गई थाने

मौके पर पहुंची नाका पुलिस ने सूझ-बूझ से काम लेते हुए युवक को बातचीत के जरिए शांत कराया और उसे सकुशल नीचे उतारने में सफलता प्राप्त की। इसके बाद उसे थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

छत्तीसगढ़ का रहने वाला है युवक

इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि युवक की पहचान संतोष के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ का निवासी है। वह हिमाचल प्रदेश जाने के लिए घर से निकला था। अंबाला स्टेशन से हिमाचल जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन रास्ते में वह नशे की हालत में लखनऊ पहुंच गया।

हंगामे के दौरान कुछ लोग युवक की हरकतें देखकर उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त या चमत्कारी समझने लगे, जबकि कुछ उसे रोकने का प्रयास करते रहे।

फिलहाल युवक की मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है और उसके परिजनों को सूचना दी जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article