श्री काशी विश्वनाथ धाम में पुष्पवर्षा कर हुआ श्रद्धालुओं का स्वागत
वाराणसी। पवित्र श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह मंगला आरती के बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम की ओर बढ़ते हुए श्रद्धालुओं का मैदागिन और गोदौलिया मार्ग पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
इस मौके पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण स्वयं मौजूद रहे। धाम की ओर बढ़ रही श्रद्धालु पंक्तियों पर फूल बरसाए गए, जिससे भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अनुसार, श्रद्धालुओं को सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुगम दर्शन उपलब्ध कराने के लिए हर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। भीड़ प्रबंधन से लेकर जलपान, चिकित्सा और सुरक्षा तक पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर श्रद्धा और व्यवस्था की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें काशी की भक्ति और प्रशासन की सक्रियता दोनों की सराहना हो रही है।


