बेहोश होने के बाद भी नहीं रुकी मारपीट, थाना ठाकुरगंज क्षेत्र की घटना
लखनऊ। राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। यह घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद फूड कोर्ट की बताई जा रही है।
वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक युवक को कई लोग बुरी तरह पीट रहे हैं। युवक पिटाई से इस कदर घायल हुआ कि वह मौके पर ही बेहोश हो गया, लेकिन इसके बावजूद उसकी पिटाई जारी रही। आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की।
वीडियो सामने आने के बाद इलाके में रोष है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं राजधानी की छवि को धूमिल कर रही हैं और पुलिस की गश्त व निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।
ठाकुरगंज थाना पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मारपीट करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवक की पहचान व उसकी हालत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
घटना ने एक बार फिर राजधानी की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल ये भी उठ रहा है कि सार्वजनिक स्थान पर इतनी बेरहमी से मारपीट कैसे हो गई और क्यों किसी ने पुलिस को समय पर सूचना नहीं दी।


