लखनऊ (ऐशबाग): लखनऊ (Lucknow) के मिल रोड स्थित होटल कासा में रविवार को भव्य हरियाली तीज (Hariyali Teej) उत्सव एवं महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक , उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान एवं अन्य गरिमामयी जनों की उपस्थिति रही। आयोजन का उद्देश्य समाज में प्रेरणास्रोत बन चुकी महिलाओं को सम्मानित करना और लोक संस्कृति को जीवित रखना रहा।
समारोह की मुख्य आकर्षण रहीं लोकगायिका मोहिनी द्विवेदी, जिन्होंने पारंपरिक तीज गीतों की सुमधुर प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दर्जनों महिलाओं को सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए।