– सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बहनें महक और परी अब बनेंगी ‘नेक परी’
संभल: सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट और अभद्र भाषा को लेकर चर्चित हुईं यूपी के संभल जिले की इन्फ्लुएंसर बहनें महक और निशा (Mehak and Nisha) उर्फ परी ने अपनी गलती मानते हुए अब एक नई शुरुआत करने की बात कही है। एक हालिया इंटरव्यू (Interview) में दोनों ने खुलकर स्वीकार किया कि उन्होंने लोकप्रियता और व्यूज के लिए अश्लील और गाली-गलौज से भरे वीडियो बनाए थे।
महक ने बताया, “शुरुआत में हमारे वीडियो पर बहुत कम व्यूज आते थे। लेकिन जब एक बार हमने एक विवादित वीडियो बनाया, तो उसे 70 लाख से ज्यादा बार देखा गया। तभी लगा कि यह शॉर्टकट फेम का रास्ता हो सकता है।” हालांकि, अब दोनों बहनों ने इस राह को छोड़ने का संकल्प लिया है। परी उर्फ निशा ने कहा, “हमने जो किया, वह ग़लत था। अब हम समाज के लिए कुछ अच्छा और प्रेरणादायक करना चाहती हैं।”
इन दोनों बहनों के कई वीडियो पर मोरल पुलिसिंग, यू-ट्यूबर्स और स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए थे। अब जब उन्होंने स्वयं सामने आकर अपनी भूल स्वीकार की है और सुधार का रास्ता चुना है, तो सोशल मीडिया पर भी इनकी पहल को मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
एक यूज़र ने लिखा : “समय रहते अपनी गलती मानना भी हिम्मत है, उम्मीद है अब ये वाकई ‘नेक परी’ बनें।”
समाजशास्त्रियों और डिजिटल विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना एक चेतावनी है कि डिजिटल दौर में वायरल होने की होड़ किस तरह युवा वर्ग को गलत दिशा में ले जा सकती है।