लखनऊ: “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत इंदिरा नगर स्थित शर्मा सिटी वेलफेयर सोसाइटी (Sharma City Welfare Society), तकरोही बाजार सेक्टर-11 में शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलोनी के बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने न सिर्फ पौधे लगाए, बल्कि उनके संरक्षण व नियमित देखभाल का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण (environmental protection) था, बल्कि कॉलोनी में सामूहिक सहयोग, स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देना भी था।
इस आयोजन में सोसाइटी के अध्यक्ष डी.सी. राय और महामंत्री राजशेखर नागर के साथ समिति के कई सदस्यों ने विशेष सहयोग किया। डी.सी. राय ने बताया कि “एक पहल” अभियान के तहत यह निर्णय लिया गया कि कॉलोनी को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाए रखने के लिए लगातार सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन महिला मंडली ने किया, जिन्होंने सामूहिकता और जागरूकता की मिसाल पेश की। सहभागियों में सुधा नागर, मूर्ति गुप्ता, पुष्पलता गुप्ता, शोभा श्रीवास्तव, रीति मुखर्जी, शोभा दीक्षित, सुनीता श्रीवास्तव, शैली गुप्ता, आशू गुप्ता, मुक्ता, कंचन श्रीवास्तव, पायल ऐलानी और राजेश गुप्ता का योगदान रहा।