29.2 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

जनपदीय अवकाश प्राप्त शिक्षक सम्मेलन में उठाईं गयीं पेंशनर्स कुछ समस्याएं

Must read

सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया गया सम्मानित

फर्रुखाबाद: अवकाश प्राप्त माध्यमिक शिक्षक एसोसिएशन (Retired Secondary Teachers Association) के जनपदीय सम्मेलन में शासन और हाई कोर्ट के आदेशों के अनुपालन के मुद्दे के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेलवे व सरकारी बसों में छूट को पुनः बहाल किए जाने की मांग उठाई गई। इसके साथी नियम अनुसार पेंशनरों (pensioners) की पेंशन में भी बढ़ोतरी करने की मांग उठाई गई राज्य कर्मचारियों के समान ही पेंशनर्स और अध्यापकों को भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई। सेनापति स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सेनापति के सभागार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्रा मुख्य अतिथि रहे तथा प्रदेश महामंत्री रमेश सिंह ने विशिष्ट अतिथि रूप में भागीदारी की।

प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्रा बताया कि सम्मेलन में जिले से सेवा निवृत शिक्षक भागीदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी हाल में ही प्रदेश में शिक्षा को तोड़ने का प्रयास किया गया है क्योंकि प्राइमरी विद्यालयों को खत्म करके दूसरे विद्यालयों में मर्ज कर दिया जा रहा है जबकि एक समय था जब गांव गांव प्राइमरी विद्यालय खोले गए थे अब गांव से सरकारी विद्यालय समाप्त किए जा रहे हैं यह समस्या का समाधान नहीं शिक्षा को समाप्त कर देने वाला काम है इस पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे की यात्रा में मिलने वाली छूट वापस ले ली गई थी। अब आपद काल समाप्त हो गया है। इसी तरीके से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार व्यक्त किए। इस मौके पर 85 वर्ष की आयु प्राप्त सेवानिवृत शिक्षकों को संगठन की ओर से सम्मानित किया गया। संगठन कै वरिष्ठ पदाधिकारी बी.के श्रीमाली ने आभार जताया। संचालन बृज किशोर सिंह किशोर ने किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article