– अजीत सिंह हत्याकांड में गवाह ने लगाए गंभीर आरोप
– STF की चार्जशीट में नहीं था नाम, अब गवाह की गवाही ने बदली दिशा।
– धनंजय सिंह पर हत्या की साजिश और शूटर बुलाने का आरोप।
लखनऊ। मऊ के पूर्व सांसद धनंजय सिंह एक बार फिर कानूनी संकट में घिरते नज़र आ रहे हैं। लखनऊ के बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में गवाह मोहर सिंह ने धनंजय सिंह पर हत्या की साजिश रचने और शूटर बुलाने का गंभीर आरोप लगाया है। मोहर सिंह की गवाही के बाद इस प्रकरण ने नया मोड़ ले लिया है।
गौरतलब है कि 6 जनवरी 2021 को लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में अजीत सिंह की दिनदहाड़े 25 गोलियों से हत्या कर दी गई थी। इस हमले में अजीत सिंह के साथ मौजूद मोहर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाद में उसी ने विभूतिखंड थाने में इस मामले की FIR दर्ज कराई थी।
मूल रूप से मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) के पूर्व जिला पंचायत उपप्रमुख रहे अजीत सिंह की हत्या ने उस समय प्रदेश की राजनीति और अपराध जगत दोनों में हलचल मचा दी थी। इस मामले की जांच STF को सौंपी गई थी। जांच के बाद दाखिल चार्जशीट में STF ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को क्लीन चिट दे दी थी और उन पर हत्या में प्रत्यक्ष संलिप्तता का कोई आरोप नहीं लगाया गया था।
हालांकि, अब मोहर सिंह की कोर्ट में हुई गवाही से धनंजय सिंह की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। मोहर ने अदालत में दावा किया है कि धनंजय सिंह ने हत्या की साजिश रची थी और बाहर से शूटर बुलाए गए थे। MP-MLA विशेष कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 28 जुलाई की तारीख तय की है, जिस दिन बचाव पक्ष की ओर से जिरह की जाएगी।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गवाही के आधार पर अदालत अगली प्रक्रिया में क्या रुख अपनाती है और क्या धनंजय सिंह को दोबारा इस मामले में आरोपी बनाया जा सकता है।