बांदा: यूपी के बांदा जिले में तेज रफ्तार के कहर का तांडव देखने को मिला है। शहर कोतवाली इलाके के कनवारा बाईपास पर तेज रफ्तार डंपर (High speed dumper) ने पीछे से बाइक में भीषड़ टक्कर मार दी, जिसमे बाइक सवार मासूम भाई-बहन की मौत हो गई और इस घटना में पिता गंभीर रूप से घायल (father injured) हो गया। घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची जिसके बाद दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कनवारा के रघुवंशी डेरा गांव के रहने वाले श्यामू अपने बेटे शिवा (6) और बेटी प्रियंका (3) को अपनी ससुराल से बाइक से लेकर वापस घर जा रहा थे तभी तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में भीषड़ टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषड़ थी कि, बाइक सवार दूर जा गिरे और हादसे में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बच्चो का पिता श्यामू गंभीर रूप से घायल हो गया।
सड़क पर हुए इस घटना के बाद लोग काफी आक्रोश में है और बताया कि, डंपर चालक लापरवाही से ट्रक चला रहा था। वहीं पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि इलाके में सड़क के किनारे जगह-जगह बालू के ढेर लगे हुए हैं, लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है। गाड़ियां फिसलने से कई बार हादसे हो चुके हैं।
पुलिस ने बताया कि, घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची जिसके बाद दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लिया गया और आगे की कार्रवाई चल रही है।